आज की पीडी अंग्रेजी बोलने मे अपनी सां समज्ती है ,पर वो भूल गई है की हम हिन्दुस्तानी है .मे ये नई कह रही की ओ अंग्रेजी ना बोले ,पर हिन्दुस्तानी होने के नाते kam से कम हिन्दी बी तो बोले .आज के नेताओं को ही देख लीजिये ,हर जगह अंग्रेजी ही bolte है .पर हिन्दी दिवस आते ही हिन्दी को आगे बढाने के लिए कई योजनाये बना देते है .सबसे हिन्दी बोलने व लिखने की अपील करते है पर हिन्दी दिवस जाते ही फिर अपने रंग मे आ जाते है .तो जनता फिर क्यो ना उनका अनुकरण करे .पर इशी अनुकरण के कारण कुछ लोग तो बहुत आगे निकल जाते है पर कुछ पीछे ही छूट जाते है और हीन भावना के सिकार हो जाते है
ये ब्लॉग लोगो को हिन्दी के प्रति जागरूक करेगा .हम सभी को कुछ ऐशी कोशिश करनी होगी
No comments:
Post a Comment